शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी 15 को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखण्ड शाखा पौड़ी के तत्वाधान में आगामी 15 दिसम्बर को शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
एसोसिएशन के महामंत्री जगदीश राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि नवाचारी शिक्षण एवं अभिनव प्रयोगों के महत्व विषय पर आयोजित गोष्ठी में हेमलता नेगी नगर निगम कोटद्वार मेयर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेगी। गोष्ठी में मुख्य वक्ता आरएल आर्य संयुक्त निदेशक एससीआरटी होगें। उन्होंने कहा कि गोष्ठी में गत वर्ष परिषदीय परीक्षा में हाईस्कूल, इंटर में अनुसूचित जाति-जनजाति के सर्वाधिक अंक प्राप्त कने वाले छात्रों को सम्मानित किया जायेगा।