प्रत्याशियों से व्यय का ब्यौरा जमा करने को कहा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोषाधिकारी कोटद्वार ऋचांशु शर्मा ने नगर निगम कोटद्वार, नगर पालिका परिषद दुगड्डा के चुनाव में मेयर, पार्षद, अध्यक्ष और सभासद पद के प्रत्याशियों से चुनाव का व्यय का विवरण प्रस्तुत करने को कहा।
कोषाधिकारी कोटद्वार ऋचांशु शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2018 में नगर निगम कोटद्वार, नगर पालिका परिषद दुगड्डा के समस्त निर्वाचन में भाग लेने वाले उम्मीदवार निर्वाचन परिणाम घोषित होने के एक माह के अंतर्गत अपना निर्वाचन व्यय विवरण जमा किया जाना है। जिसके लिए कोटद्वार/दुगड्डा के उम्मीदवारों की सुविधा को देखते हुए निर्वाचन व्यय विवरण पंजिका को कार्यालय कोषाधिकारी कोटद्वार में जमा किया जाना है। साथ ही व्यय विवरण पंजिका में नोटरी द्वारा शपथ पत्र प्रमाणित किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने नगर निगम कोटद्वार, नगर पालिका परिषद दुगड्डा के समस्त उम्मीदवारों से चुनाव परिणाम घोषित होने के एक माह के अंतर्गत अपना निर्वाचन व्यय विवरण पंजिका नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र सहित कोषागार कोटद्वार में जमा करने को कहा।