अव्यवस्थित वाहनों से बढ़ी परेशानी
संवाददाता, हरिद्वार। राजमार्ग स्थित एक गैस एजेंसी के पास अव्यवस्थित खड़े किए वाहनों ने तीन घंटे तक पैदल चलने वालों का मार्ग अवरुद्ध किए रखा। इसकी वजह से उनको परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलौर मे पिछले कई दिनों से मांग के अनुसार गैस की पूर्ति नहीं हो पा रही थी। कम गैस सिलेंडर आने की वजह से गैस एजेंसी पर सुबह ही गैस लेने वालों की लंबी कतार लग जा रही है। गैस बुकिंग कराने के लिए आने वाले लोग अपने वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा कर एजेंसी के कार्यालय पर चले जाते हैं। जिसकी वजह से पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एजेंसी मैनेजर डीपी सिंह ने बताया कि वाहन चालक जल्दबाजी के चक्कर में वाहनों को गलत तरीके से खड़ा कर देते हैं। जिसकी वजह से यह परेशानी आ रही है। अब एक कर्मचारी की ड्यूटी वाहनों को सही ढंग से खड़ा करने के लिए लगाई जाएगी।